प्रथम नियुक्ति से एरियर सहित वित्तीय लाभ जारी करने पर धन्यवाद
मंडी — हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा सभी टेन्योर प्रवक्ताओं को प्रथम नियुक्ति से एरियर सहित वित्तीय लाभ जारी करने पर धन्यवाद किया है। राज्य प्रेस सचिव ललित ठाकुर द्वारा संघ के राज्य अध्यक्ष डा. नरोत्तम ठाकुर तथा राज्य महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने विशेष तौर पर मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री का यह निर्णय सभी टेन्योर प्रवक्ताओं को जारी करने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही संघ के नए प्रवक्ताओं को भविष्य में पीजीटी पदनाम देने पर कड़ा एतराज जताया है। संघ का कहना है कि एक ही वर्ग में विभिन्न पदनाम तर्कसंगत नहीं हैं। इससे प्रधानाचार्य की पदोन्नति के लिए विसंगतियां पैदा हो जाएंगी।साभार : दिव्य हिमाचल
December 9th, 2011
No comments: