headlines

    05:



WELCOME TO THE OFFICIAL SITE OF HIMACHAL PRADESH SCHOOL LECTURERS ASSOCIATION BILASPUR .

BILASPUR UNIT NEWS

HPSLA

NEWS

NOTIFICATION

UNITS NEWS

HPBOSE

» » » » राजकीय वमापा प्रवक्ता संघ की कार्यकारिणी का गठन
ASSOCIATION OF SCHOOL LECTURERS HIMACHAL PRADESH

सुंदरनगर । जिला मंडी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष अशोक ठाकुर ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि संघ का मुख्य संरक्षक मोहिंद्र पाल ठाकुर (तलेली) को बनाया है। मुख्य सलाहकार के पद पर पीडी कौंडल (रजवाड़ी), वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार (सज्जाओपिपलू), उपाध्यक्ष के पद पर हरि सिंह ठाकुर (चौंतड़ा), इंद्र सिंह (सलापड़), मनोज गुप्ता (चैलचौक) और मनोज शर्मा (शिवाबदार) को नियुक्त किया गया है। महासचिव ललित धरवाल (जोगिंद्रनगर), कोषाध्यक्ष कमल सिंह (चैलचौक), मुख्य प्रेस सचिव मस्त राम (टिकरू) और प्रेस सचिव प्रदीप ठाकुर (पंडोह), बैव सचिव राजेश नंदा (जोगिंद्रनगर), संयुक्त सचिव नैन सिंह (गागल), मुख्य संगठन मंत्री कर्म सिंह (झुंगी) और ठाकरू राम (गोहर), चांद राम (घंग्यारा) तथा विजय आर्य (तलेली) को बनाया गया है।
वहीं, सरकाघाट से मोहिंद्र सिंह को ब्लाक प्रधान, मंडी से विनय पटियाल, सुंदरनगर से कमल किशोर शर्मा, चच्योट से कश्मीर सिंह ठाकुर, करसोग खंड से अजय कुमार और जोगिंद्रनगर से टेक चंद सकलानी को प्रधान नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा संघ की महिला विंग की मुख्य सलाहकार सरला गौतम, सलाहकार निर्मला सेन, अध्यक्ष के पद पर सुनीता शर्मा, उपाध्यक्ष पूनम पांडेय तथा सचिव के पद पर सुषमा भारद्वाज और नीता वर्मा को नियुक्त किया गया है।
महिला विंग की कमान सुनीता शर्मा को सौंपी 
आभार : अमर उजाला

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post
Pages 10123456 »

No comments:

Leave a Reply